हरियाणा के ग्रुरुग्राम से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर सुबह 8:00 बजे गिर गया। फ्लाईओवर के दो हिस्से गिर गए। इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए है। यह हादसा द्वारका एक्सप्रेस वे पर दौलताबाद गांव के पास हुआ है। इस समय राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
Three workers have been injured in the incident where a portion of an under-construction flyover on Gurugram-Dwarka Expressway near Daulatabad collapsed around 7.30am today, say police pic.twitter.com/FM8hnW1nBv
— ANI (@ANI) March 28, 2021
जानकारी के मुताबिक, ग्रुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा था, तभी फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक एक्सप्रेस-वे (स्लैब) पर गिर गया। इस हादसे में अब तक दो मजदूरों के घायल होने की सूचना मिल रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था जिसके बाद काम में तेजी लाने का आदेश दिया था। इस वजह से काम तेजी चल रहा था।