अजमेर : नशे की लत ने युवक को बनाया चोर, कर डाली अपनी ही दुकान में चोरी

By: Ankur Mon, 12 Apr 2021 3:36:37

अजमेर : नशे की लत ने युवक को बनाया चोर, कर डाली अपनी ही दुकान में चोरी

नशा इंसान को शैतान बना देता हैं और इसकी लत ना चाहते हुए भी गलत काम करवा देती हैं। अजमेर के गढ़ी मालियान क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक पोते ने नशे की लत के चलते अपनी ही दुकान में चोरी कर डाली। यह वारदात पड़ोसी के घर पर लगे CCTV में कैद हो गई। CCTV के अनुसार युवक ने चाबी से शटर का ताला खोला और शटर को थोड़ा सा ऊंचा किया। बाद में लेटकर अन्दर घुस गया। उस समय वह सफेद शर्ट में था। बाद में वह बाहर निकला और बिना ताला व शटर बंद किए चलता बना। लेकिन उस समय उसने लाल शर्ट पहन रखी थी।

दादा ने अपने ही पोते के खिलाफ आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। दादा नाहर सिंह ने बताया कि उसका पोता दुकान में रखे उनकी पत्नी की यादगार के लिए चांदी की पायजब, सोने की अंगूठी, ऐरन, टॉप्स व मंगलसूत्र के साथ्रा करीब पुरानी कंरसी के 650 रुपए भी चोरी हो गए। जिसकी कीमत करीब पचास से साठ हजार रुपए है। नाहरसिंह का आरोप है कि उनका पोता नशे की गोलियां खाता है और यह बात अभी उसे पता चली। उसका छोटा बेटा ड्राइवर है और अधिकांश समय बाहर ही रहता है। पोता व उसकी मां यही घर पर रहती है। वारदात के बाद पोता फरार है।

अशोक विहार कॉलोनी निवासी दुकान मालिक नाहर सिंह ने बताया कि वह सरकारी सेवा से 32 साल पहले रिटायर्ड हुआ और उसके दो लड़के है। छोटा लड़का और उसके बच्चे यहीं पर रहते है। पोता रोहित उर्फ शंटी है, जिसकी उम्र करीब बीस साल है। उसने ही प्रचूनी की दुकान में चोरी की वारदात अंजाम दी। पास ही राकेश शर्मा के मकान में लगे CCTV में चोरी की वारदात कैद हुई है। इसकी रिपोर्ट आदर्श नगर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : दो कारों की टक्कर में 8 लोग हुए घायल, बोनट में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू

# नागौर : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, संदिग्ध बनी मौत, जताई गई मौत की आशंका

# भरतपुर : इलाज के दौरान झपक गई पलक तो महिला डॉक्टर ने मरीज की आंख पर मारे कई घूंसे

# कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की धांधली, चार लाख रुपए के बदले बैठा था फर्जी परीक्षार्थी, तीन गिरफ्तार

# जयपुर : बढ़ने लगी अस्पतालों में रेमडेसिविर की किल्लत, चिकित्सा विभाग की देखरेख में होगी सप्लाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com