कोमोडिटी बाजार में तेजी पर कारोबार कर रहा सोना, 80 हजार के पार हुआ 24 कैरेट
By: Rajesh Bhagtani Thu, 16 Jan 2025 8:11:48
नई दिल्ली। सोने और चांदी के दाम में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है। कमोडिटी बाजार में सोना आज तेजी पर कारोबार कर रहा है और चांदी में मामूली तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स में मजबूती देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी में तेजी नजर आ रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी का भाव
एमसीएक्स पर सोना 170 रुपये या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 78880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। आज इसमें 78700 रुपये का सबसे निचला स्तर देखा गया और 78956 रुपये प्रति 10 ग्राम का सबसे ऊंचा स्तर देखा गया। सोने का ये भाव इसके फरवरी वायदा का रेट है। बुधवार को सोना 78710 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था।
एमसीएक्स पर चांदी में नाममात्र की तेजी है और ये 4 रुपये चढ़कर 92860 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है। आज के कारोबार में चांदी 92713 रुपये तक के निचले स्तर और 93244 रुपये प्रति किलो तक के ऊपरी स्तर पर गई थी। चांदी में ये रेट इसके मार्च वायदा पर हैं और ये कल यानी बुधवार को 92856 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
प्रमुख शहरों में इस प्रकार रहा सोने का भाव
दिल्लीः सोना 550 रुपये उछलकर 80,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
मुंबईः सोना 550 रुपये उछलकर 80,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
चेन्नईः सोना 550 रुपये उछलकर 80,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
कोलकाताः सोना 550 रुपये उछलकर 80,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
अहमदाबादः सोना 550 रुपये उछलकर 80,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
बेंगलुरूः सोना 550 रुपये उछलकर 80,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
चंडीगढ़ः सोना 550 रुपये उछलकर 80,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
हैदराबादः सोना 550 रुपये उछलकर 80,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
जयपुरः सोना 550 रुपये उछलकर 80,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
लखनऊः सोना 550 रुपये उछलकर 80,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
पटनाः सोना 550 रुपये उछलकर 80,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
नागपुरः सोना 550 रुपये उछलकर 80,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर के रेट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोना 9.49 डॉलर या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2727.29 डॉलर प्रति औंस पर मिल रहा है। वहीं कॉमैक्स पर ही चांदी 0.251 डॉलर या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 31.782 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।