जयपुर। राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 17 दिनों के भीतर सोना करीब 5,000 रुपए महंगा हो चुका है और अब यह 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमतों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
24 कैरेट सोना ऑल टाइम हाई पर
जयपुर सर्राफा बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 24 कैरेट सोना 700 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 97,800 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इसी के साथ यह अपने अब तक के सर्वाधिक मूल्य पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 600 रुपए की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद इसका भाव 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह आंकड़ा जेवराती सोने की कीमतों के लिहाज से एक नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।
चांदी भी नहीं पीछे, 98,200 के पार
केवल सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी लगातार तेजी जारी है। गुरुवार को चांदी 200 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 98,200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। यह भी अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिसने निवेशकों और व्यापारियों दोनों का ध्यान खींचा है।
क्या है तेजी की वजह?
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी अस्थिरता और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित राजनीतिक वापसी के चलते निवेशकों का रुझान फिर से सोने-चांदी की ओर बढ़ा है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बनी रहने तक, इन धातुओं की कीमतों में इसी तरह की उछाल जारी रह सकती है।