गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में कोरोना विस्फोट, एक साथ 24 स्टूडेंट्स मिले संक्रमित

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Apr 2022 2:28:09

गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में कोरोना विस्फोट, एक साथ 24 स्टूडेंट्स मिले संक्रमित

गोवा (Goa) में बिट्स पिलानी कैंपस में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां, 24 स्टूडेंट्स संक्रमित मिले है। इसके बाद गोवा प्रशासन ने कैंपस में सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स की कोरोना जांच कराने का फैसला किया है। ऑफलाइन क्लास स्थगित कर दी गई हैं। संक्रमितों को क्वारंटीन करके उनके संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। गोवा में कोरोना का विस्फोट ऐसे समय सामने आया है, जब देश में कोविड के मरीजों की संख्या अपने निचले स्तर पर है और कम केसों को देखते हुए 1 अप्रैल से कोरोना की पाबंदियों को भी खत्म कर दिया गया है।

गोवा में बिट्स पिलानी का कैंपस वास्को टाउन (Vasco) के जुआरीनगर में है। इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वास्को के डिप्टी कलक्टर दत्ताराज देसाई ने आदेश जारी करके कैंपस में बिना कोरोना जांच के किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। सभी के लिए मास्क पहनना और दो मीटर की दूरी बनाए रखना बेहद जरुरी कर दिया गया है। इसके अलावा अगले 15 दिनों के लिए सभी क्लासों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इन लोगों के लिए खाने-पीने का अलग इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में जो भी आए हैं, वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरुर करें और अपना ध्यान रखें। इन सभी लोगों को RT-PCR जांच कराई जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com