- Hindi News/
- News/
- News Girls Killed In Nokha Bidasar State Highway Road Accident In Churu Rajasthan 166427
चुरू : ट्रैक्टर व बोलेरो की भिड़ंत में गई 2 युवतियों की जान, ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा
By: Ankur Thu, 25 Mar 2021 5:18 PM
बुधवार देर रात जिले के नोखा-बीदासर स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली व बोलेरो की भिड़ंत देखने को मिली जिसमें ट्रॉली अलग होकर पलट गई। इस हादसे से 2 युवतियों की जान चली गई। घटना सांडवा में की पानी फैक्ट्री के पास की है। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली के सांडवा से निकलते ही सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में पूजा जाट (22) व तीजू जाट (16) निवासी भोमपुर की मौत हो गई। बोलेरो चालक सहित अन्य आठ लोग घायल हो गए। ट्रॉली में सवार सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जो गमी में शामिल होने जा रहे थे। गुरुवार सुबह दोनों युवतियों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
आसपास के लोगों व राहगीरों ने ट्रॉली को खड़ी कर फंसे हुए घायलों को निकाला। 108 एंबुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बोलेरो चालक सहित तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया। वहीं, बाकी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर क्षतिग्रस्त बोलेरो में चालक की सीट के पास बीयर की एक खाली बोतल व पानी की बोतल पड़ी मिली। सांडवा के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को ढांढ़स बंधाया।
ये भी पढ़े :
# झुंझुनूं : बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की बैंक के बाहर लूट, ले भागे 10 लाख रुपयों से भरा बैग
# अगर दूसरे प्रदेश से आ रहे हैं राजस्थान तो साथ लेकर आए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट, हर जगह होगी चेक
# सिरोही : ACB ने की कारवाई तो तहसीलदार ने चूल्हे पर जला डाले 20 लाख रूपये के नोट
# श्रीगंगानगर : सेना की जीभ में आग लगने से जिंदा जले 3 जवान, युद्धाभ्यास के दौरान हुआ हादसा
# बाड़मेर : मंदिर से 1 किलो वजनी चांदी का छतर चुराने वाला चोर हुआ गिरफ्तार