जयपुर-भरतपुर हाईवे पर गैस टैंकर ने कार को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
By: Sandeep Gupta Tue, 21 Jan 2025 1:12:36
आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। छोंकरवाड़ा कलां गांव के बस स्टैंड तिराहे पर जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी।
इस टक्कर में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गैस टैंकर और क्षतिग्रस्त कार को डिवाइडर से हटाकर यातायात बहाल किया। हालांकि इस घटना के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।
ये भी पढ़े :
# हेड कॉन्स्टेबल पर ट्रक चढ़ाया, सिर के टुकड़े सड़क पर बिखरे; दर्दनाक मौत
# बालोतरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, वाहन चालक फरार