जुलाई से 1 करोड़ लोगों को रोजाना लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन : ICMR

By: Pinki Tue, 01 June 2021 7:06:27

जुलाई से 1 करोड़ लोगों को रोजाना लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन : ICMR

देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की प्रगति पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आइसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जुलाई के मध्य या अगस्त तक हमारे पास प्रतिदिन 1 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त खुराक होगी। हमें दिसंबर तक पूरी आबादी का टीकाकरण करने का भरोसा है।

नीति आयोग के सदस्य डा. बीके पॉल ने कहा कि हमारा ध्यान बच्चों को होने वाली कोविड रोग आकर्षित कर रहा है। बच्चों की बड़ी आबादी आमतौर पर स्पर्शोन्मुख (एसिंपोमैटिक) है। उन्हें अक्सर संक्रमण हो जाता है, लेकिन उनके लक्षण न्यूनतम या शून्य होते हैं। बच्चों में संक्रमण ने गंभीर रूप नहीं लिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 5000 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 28 अप्रैल से 4 मई के बीच देश में 531 ऐसे ज़िले थे जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे। ऐसे जिले अब 295 रह गए हैं। 3 मई को देश में 17.13% थे अब वह सिर्फ 6.73% रह गए हैं। सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज़ की गई है।

देश में पॉजिटिविटी रेट 6.62%

आज एक दिन में देश में 1.3 लाख सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। 16-22 फरवरी के बीच प्रतिदिन देश में 7.7 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे। अब हम लगभग 20 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं। अब तक हम देश में कुल 34.67 करोड़ टेस्ट कर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में पॉजिटिविटी रेट 6.62% दर्ज़ की गई है। देश में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी दर्ज़ की जा रही है।

21.60 करोड़ वैक्सीन खुराक लगाई

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कुल 21.60 करोड़ वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को 1.67 करोड़ खुराक, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को 2.42 करोड़, 45+ आयु वर्ग के लोगों को 15.48 करोड़, जबकि 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 2.03 करोड़ खुराक लगाई गई है।

ये भी पढ़े :

# आंख और जबड़ा निकलने का ऐसा डर कि एम्स से छुट्टी लेकर गांव में झाड़-फूंक से करा रहे ब्लैक फंगस का इलाज

# मां की इस हरकत ने ममता को किया शर्मसार, 3 मासूमों को तालाब में फेंक हुई फरार, 2 की मौत, एक गंभीर

# बीमार बेटे की दवा के लिए पिता ने साइकिल से तय किया 300 किमी का सफर

# कोरोना के बाद चीन से उठा एक और खतरा, इंसान में मिला H10N3 बर्ड फ्लू का संक्रमण

# भारत के लिए काल बनकर आया मई का महिना, कोरोना से हुई 100000 से ज्यादा मौतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com