मूसलाधार बारिश के चलते न्यूयार्क में आई बाढ़, इमरजेंसी लागू, घरों में रहने का निर्देश

By: Rajesh Bhagtani Sat, 30 Sept 2023 1:47:22

मूसलाधार बारिश के चलते न्यूयार्क में आई बाढ़, इमरजेंसी लागू, घरों में रहने का निर्देश

न्यूयार्क। न्यूयॉर्क में मौसम का मिज़ाज अचानक से बदल गया है और शहर में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। इस वजह से न्यूयॉर्क में बाढ़ आ गई है। सिर्फ न्यूयॉर्क ही नहीं, न्यूयॉर्क के पास के कुछ अन्य शहरों जैसे लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में भी बाढ़ आ गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

बाढ़ से स्थिति खराब


न्यूयॉर्क में बाढ़ से स्थिति काफी खराब हो गई है। जगह-जगह पानी भर गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल्स तक में पानी भर गया है। यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने और काम पर जाने में मुश्किल हो रही है।

लगी इमरजेंसी

मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते न्यूयॉर्क में स्थिति के खराब होने की वजह से न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक बड़ा फैसला लिया है। कैथी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में इमरजेंसी लगा दी है। कैथी ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए भी कहा है। साथ ही उन सड़कों पर जहाँ बाढ़ की वजह से पानी भरा हुआ है, वहाँ ट्रैवल न करने की सलाह दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com