
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार देर रात बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां दो बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन बदमाश आए और व्यापारी को गोली मार नगदी लूटकर फरार हो गए। जिले भर की पुलिस ने गुरुवार तड़के तक बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की। लहूलुहान हालत में व्यापारी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों द्वारा व्यापारी को जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, रावली महदूद की चौहान मार्केट में मनी ट्रांसफर का ऑफिस और कपड़ों का शोरूम चलाने वाला सवाज पाल निवासी सिताबपुरी, भोपा मुजफ्फरनगर यहां इंद्रलोक कॉलोनी में रहता है। देर रात वह करीब 11:30 बजे बाइक से घर लौट रहा था। इंद्रलोक कॉलोनी में दो अलग-अलग बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने उससे नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने व्यापारी को गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए।














