पंजाब: बठिंडा के बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई बसों के जलने की आशंका

By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Apr 2022 08:14:40

पंजाब: बठिंडा के बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई बसों के जलने की आशंका

पंजाब के बठिंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, के बस स्टैंड में देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई बसों के जलने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बठिंडा के भगता भाई बस स्टैंड में हुआ है। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बस जलती हुई नजर आ रही है और लोग काफी दूर खड़े होकर मोबाइल पर उसका वीडियो शूट कर रहे हैं।

इससे पहले 20 अप्रैल को पंजाब के लुधियाना में आगजनी का दर्दनाक हादसा सामने आया था। यहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जल गए थे। जब आग लगी सभी लोग झोपड़ी में सो रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

टिब्बा थाना के उप निरीक्षक बदलेव राज ने बताया था कि आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। हादसे में मारे गए 7 लोग बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com