इराक की सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी आग, 14 मरे, 18 घायल

By: Rajesh Bhagtani Sat, 09 Dec 2023 1:11:11

इराक की सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी आग, 14 मरे, 18 घायल

नॉर्दन इराक के सोरन में एक बड़ा हादसा हो गया है। सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 छात्रों की मौत हो गई जबकि 18 घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार की रात 8 बजकर 15 मिनट पर हुआ। हालांकि, घटना के कुछ घंटे के बाद ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन यह हादसा कैसे और क्यों हुआ? सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद ने इस घटना की पुष्टि की है। मुल्ला मोहम्मद ने बताया कि इरबिल के पूर्व में छोटे से शहर सोरन में एक इमारत (हॉस्टल) में आग लग गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशकत करनी पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और जांच की जा रही है।

14 लोगों की दर्दनाक मौत

इराक के उत्तरी इलाके इरबिल के छोटे से शहर सोरन में स्थित यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम में लगी भीषण आग से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 18 लोग झुलस गए है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुक्रवार रात तक आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सोरन विश्वविद्यालय के टीचर और छात्र सभी इस घटना से आहत हैं।

इराक के प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुख

इराक के प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। हमने इस घटना की व्यापक जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

स्थानीय समाचार एजेंसी रुदाव के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री मसरौर बरजानी ने इस घटना को लेकर एक जांच समिति का गठन किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com