गोवा में फिर हुआ फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

By: Rajesh Bhagtani Fri, 25 Aug 2023 11:51:41

गोवा में फिर हुआ फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

पणजी। गोवा पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने गुरुवार को कहा, इस सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर तकनीकी सहायता प्रदान करने के बहाने अमेरिकी नागरिकों को धोखा देता था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौ लैपटॉप, एक टैब और चार मोबाइल फोन समेत 5.5 लाख रुपये मूल्य का अन्य सामान जब्त किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे उन्हें समझाते थे कि उनके उपकरणों में वायरस है और हैकर्स ने उनकी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच बना ली है। उनके उपकरणों को सुरक्षा उन्नयन प्रदान करने के बहाने, वे उन्हें उपहार कार्ड के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहते थे।"

पहले भी हुई है गिरफ्तारी


गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब कोई फर्जी कॉल सेन्टर का भंडाफोड़ हुआ है। इससे पूर्व इसी माह की 9 तारीख को भी ऐसे ही एक फर्जी कॉल सेंटन का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी लोन की सुविधा के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 13 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, मॉडम और चार राउटर समेत 15 लाख रुपये कीमत के अन्य सामान जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने कहा कि पोरवोरिम के एक बंगले पर छापेमारी की गई और कॉल सेंटर से 18 लोगों को पकड़ा गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com