नीट में हुआ असफल, आमेर-मावठे में कूदा, बोला- आर्मी में जाना चाहता था, परिजन डॉक्टर बनाने पर तुले

By: Rajesh Bhagtani Fri, 24 Jan 2025 7:19:38

नीट में हुआ असफल, आमेर-मावठे में कूदा, बोला- आर्मी में जाना चाहता था, परिजन डॉक्टर बनाने पर तुले

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने सुसाइड का प्रयास किया। युवक ने आमेर मावठा में छलांग लगा थी। सिविल डिंफेस टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर युवक को पानी से बाहर निकाल जान बचाई। आमेर थाना पुलिस की पूछताछ में युवक ने नीट क्लियर नहीं होने से अवसाद में होना बताया।

SHO (आमेर) अंतिम शर्मा ने बताया- आमेर के नाटाटा के रहने वाले युवक (22) ने सुसाइड का प्रयास किया। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह आमेर मावठा पहुंचा। मावठा के पास खड़े होकर कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद छलांग लगा दी। पानी की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। युवक डूबते दिखाई दिया। लोगों के शोर मचाने पर मावठा के पास तैनात सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत एक्शन लिया। मावठे में उतर रेस्क्यू कर तुरंत पानी में डूबते युवक को पकड़ लिया।

सिविल डिफेंस टीम ने महज 10 मिनट की मशक्कत कर रस्सी की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला। आमेर थाना पुलिस भी सूचना पर तुंरत आमेर मावठा पहुंची।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया- वह पिछले काफी समय से नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा है। नीट क्लियर नहीं होने के चलते पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। वह आर्मी में जाना चाहता है, लेकिन उसके परिजन डॉक्टर बनाने के पीछे लगे है। अवसाद में आकर आमेर मावठा में कूदकर जान देने पहुंच गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com