अपने साथ अपना बावर्ची लेकर आएगी इंग्लैण्ड, भारत में खिलाड़ियों को मिलता अधिक मसाले का खाना

By: Rajesh Bhagtani Tue, 09 Jan 2024 5:41:11

अपने साथ अपना बावर्ची लेकर आएगी इंग्लैण्ड, भारत में खिलाड़ियों को मिलता अधिक मसाले का खाना

भारत के साथ पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड शीघ्र ही भारत आने वाली है। इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम खास तैयारियों के साथ आने वाली है। खिलाड़ियों के खानपान का ध्यान रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के साथ एक विशेष शेफ (बावर्ची) भेजने का ऐलान किया है।

पाकिस्तान दौरे से ईसीबी ने लिया सबक

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया कि भारत दौरे पर टीम के साथ एक स्पेशल शेफ जाएगा जो खिलाड़ियों के खानपान का ध्यान रखेगा। ईसीबी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मशहूर शेफ Omar Meziane को इंग्लैंड टीम का पर्सनल शेफ नियुक्त किया है। ईसीबी ने यह कदम 2022 में पाकिस्तान के दौरे से सबक लेकर किया है। 2022 दिसंबर में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान दौरे पर खराब खाना मिला था, जिससे कई अंग्रेज खिलाड़ी परेशान हुए थे। कई खिलाड़ी इस दौरे पर बीमार हो गए थे।

भारत में खिलाड़ियों को मिलता अधिक मसाले का खाना

इंग्लैंड की टीम को ऐसी दिक्कत दोबारा ना झेलनी पड़े इसके लिए बोर्ड ने यह तय किया है कि अब हर दौरे पर खिलाड़ियों के साथ एक विशेष बावर्ची भेजा जाएगा जो खिलाड़ियों को पौष्टिक खाना बनाकर देगा। ईसीबी का मानना है कि भारत में अधिक मसाले का खाना ज्यादा बनता है। इससे भी हमारे खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है। टीम के साथ शेफ भेजने से यह फायदा होगा कि खिलाड़ी अब ज्यादा नहीं सोचेंगे कि क्या खाया जाएगा और क्या नहीं खाया जाए।

ECB के इस फैसले पर सहवाग ने लिए मजे

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मजे लिए हैं। सहवाग ने इंग्लैंड बर्मी आर्मी के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, “ये जरूरत Cook के जाने के बाद पढ़ी। आईपीएल में नहीं पड़ेगी।’ बता दें कि इंग्लैंड के एक पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान का नाम एलेस्टर कुक था। सहवाग ने उन्हीं का नाम लेते हुए यहां मजे लिए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com