सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचे Elon musk, लिखा- let that sink in!
By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Oct 2022 10:42:43
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में पहुंचने का अपना वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। दरअसल, जिस तरह से मस्क ट्विटर के दफ्तर में एंट्री की वो चर्चा का विषय बना गया। एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस में हाथों में सिंक लेकर पहुंचे। यह वीडियो खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि वो अपने हाथों में सिंक लिए हुए नजर आ रहे हैं। वो हाथों में सिंक उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'Entering Twitter HQ – let that sink in!। बता दे, मस्क 44 बिलियन डॉलर वाले ट्विटर डील को क्लोज करने में जुटे हैं। एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। मस्क ने 8 जुलाई को डील तोड़ने का फैसला किया। लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्होंने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए।
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
Elon Musk ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में 'चीफ ट्वीट' लिखकर इस बात के संकेत दिए हैं कि ट्विटर के अगले बॉस वही होंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस डील से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए बताया कि बैंकों ने Musk के ट्विटर पर अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर की रकम भेजने की शुरुआत कर दी है।
जा सकती है 75% कर्मचारियों की नौकरी
पिछले दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। वाशिंगटन पोस्ट ने इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का हवाले से कहा था कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के 75% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा है कि उन्होंने कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75% को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है।