एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी, इस व्यक्ति ने छीना ताज

By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 Jan 2024 4:22:16

एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर आदमी, इस व्यक्ति ने छीना ताज

टेस्ला, स्पेस एक्स और एक्स/ट्विटर के मालिक एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सबसे ऊपर थे। एलन इस दौरान इस लिस्ट में कुछ मौकों पर पिछड़े भी, पर फिर वह इस लिस्ट में टॉप पर आ गए। अब एक बार फिर एलन ने इस लिस्ट में अपना पहला स्थान गंवा दिया है। एलन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे।

एलन को पीछे छोड़ कौन बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति?

एलन को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में एक बिज़नेस टायकून ने पीछे छोड़ दिया है। अब जो शख्स दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है, उसका नाम बर्नार्ड आरनॉल्ट है। बर्नार्ड लूई वीटॉन कंपनी के मालिक हैं और फ्रांस के निवासी हैं। बर्नार्ड पहले भी एलन को पछाड़ कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।

कैसे बने बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति?

फोर्ब्स के अनुसार 23.6 बिलियन डॉलर्स के फायदे के बाद बर्नार्ड की नेट वर्थ 207.6 बिलियन डॉलर्स हो गई है। वहीं एलन को करीब 18 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है और इस वजह से उनकी नेट वर्थ 204.7 बिलियन डॉलर्स रह गई। ऐसे नेट वर्थ में एलन को पीछे छोड़ कर बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीरर व्यक्ति बन गए हैं।

क्या है बर्नार्ड की कंपनी Louis Vuitton?

लुई वीटॉन फ्रांस आधारित एक ग्लोबल कंपनी है। इसे LVMH या Moët Hennessy Louis Vuitton भी कहा जाता है। लुई वीटॉन कंपनी कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फैशन एसेसरीज़, घड़ियां, पर्फ्यूम, गहनें, वाइन, पर्स आदि चीज़ें बनाती है। लुई वीटॉन दुनिया में सबसे बड़े और लोकप्रिय फैशन ब्रांड्स में से एक है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com