Twitter के बाद Elon Musk ने की एक और बड़ी खरीदारी, अपने लिए ऑर्डर किया 6 अरब रूपये का जेट
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Nov 2022 10:18:37
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ी खरीदारी की है। एलन मस्क ने एक महंगे और लग्जरी जेट का ऑर्डर दिया है जिसकी कीमत 78 मिलियन डॉलर या करीब 6 अरब रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपने लिए एक गल्फस्ट्रीम G700 जेट आर्डर किया है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में Austonia के हवाले इस खरीदारी का खुलासा किया गया है।
G700 Gulfstream लग्जरी और एकदम नया जेट है। इसे अक्टूबर 2019 में ही लॉन्च किया गया था। Gulfstream के सबसे नए विमानों में से एक G700 अपनी खासियतों और लग्जरी सुविधाओं को लेकर भी जाना जाता है। हालांकि, इसे उड़ाने का खर्च भी बेहद ज्यादा है। Liberty Jet की रिपोर्ट के अनुसार, इसे करीब 400 घंटे उड़ाने पर 3.5 मिलियन डॉलर का खर्च आता है। अब बात करते हैं इसके फीचर्स और दूसरी खासियतों की, तो इस प्राइवेट जेट में 19 लोगों के बैठने की जगह है।
Gulfstream के अनुसार, इसकी लंबाई 109 फीट 10 इंच और ऊंचाई 25 फीट पांच इंच है। इसकी अधिकतम रेंज 7,500 समुद्री मील है और यह जेट Georgia से Geneva की दूरी करीब 3879 किलोमीटर का सफ़र 7 घंटे 37 मिनट में पूरी करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई सिस्टम, 20 खिड़कियां और दो बड़े शौचालय हैं। इसके अलावा इंटरटेन्मेंट सूइट और डाइनिंग एरिया शामिल है।
ये भी पढ़े :
# Twitter : 50% कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में एलन मस्क!