मोदी के चपरासी की तरह काम कर रहा है चुनाव आयोग, पूर्व केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने दिया विवादित बयान
By: Rajesh Bhagtani Thu, 23 May 2024 4:49:45
चेन्नई। लोकसभा चुनाव 2024 के पाँच चरण सम्पन्न हो चुके हैं। दो चरण शेष हैं। इन 5 चरणों में पक्ष-विपक्ष के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर जबरदस्त तरीके से कीचड़ उछाली गई। अपशब्दों का प्रयोग किया गया। चुनाव आयोग ने इन्हें रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने फिर से विवादास्पद बयान दे दिया है, जो मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
चुनाव आयोग मोदी के चपरासी की तरह व्यवहार कर रहा है। हम जब सत्ता में आएंगे तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कांग्रेस के एक नेता यह बात कही है। लोकसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब राजनैतिक पार्टियों से ऊपर उठकर संवैधिनक संस्थानों पर आ गया है। इसी कड़ी में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दे दिया।
पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री और कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन ने गुरुवार को चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री मोदी का चपरासी तक बता दिया। बता दें कि एलंगोवन आज चेन्नई में कांग्रेस ऑफिस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान किसी पत्रकार ने उनसे चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मोदी के ऑफिस बॉय की तरह व्यवहार कर रहा है और वे बहुत पक्षपातपूर्ण हैं। जब हम सत्ता में आएंगे तो जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Congress leader EVKS Elangovan says, ...Election Commission is behaving like office boys of Modi and they are very partial. When we come to power we will take action against whoever is responsible pic.twitter.com/DupqJbKehu
— ANI (@ANI) May 23, 2024
बता दें कि एलंगोवन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए की पहली सरकार में कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद संभाल चुके हैं। वहीं, सोनिया गांधी ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष एलंगोवन को 2014 में तमिलनाडु कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था। फिलहाल वह तमिलनाडु विधानसभा में विधायक हैं और सूबे की राजनीति में सक्रिय हैं।