पंजाब के अमृतसर में टुंडा तालाब स्थित माता काली मंदिर के पास लोहा मंडी में आज शनिवार सुबह एक हादसा देखने को मिला जहां एक इमारत में आग लग गई और एक बुजुर्ग फंस गया जिसकी दम घुटने से मौत हो गई। दमकल विभाग समेत दो अन्य गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। डी डिवीजन कंट्रोल रूम से सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने मौके का जायजा लिया। इसके अलावा थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
विभाग के कर्मचारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 3:10 पर उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से ही नगर निगम के तहत टाउन हॉल और सेवा समिति की एक-एक गाड़ी मौके पर पहुंची हुई थीं। आग पर काबू पाने के बाद जब वे लोग दुकान की ऊपर वाली मंजिल पर गए तो राजिंदर कुमार (61) की लाश मिली।