शिक्षा विभाग ने अधिशेष 8 शिक्षकों को हटाया, सड़क पर उतरे छात्र, गाँववालों ने दिया साथ
By: Rajesh Bhagtani Thu, 09 Jan 2025 1:48:37
डूंगरपुर। चौरासी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडारी के विद्यार्थी और गांव के लोग गुरुवार को गांव के मुख्य सड़क पर आकर बैठ गए। लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इससे रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गईं। बच्चे स्कूल में अधिशेष 8 शिक्षकों को हटाने का विरोध कर रहे थे। साथ ही खाली पदों को भरने की मांग कर रहे थे।
सूचना पर सीमलवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण डामोर मौके पर पहुंचे और बच्चों से बात की। उन्हें शिक्षकों को लगाने का भरोसा दिलाया और जाम खुलावाय। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों से समझाइश के बाद जाम खुलवा दिया गया। स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि 2 साल पहले स्कूल क्रमोन्नत हुआ है, लेकिन इसके बाद से आज तक टीचर नहीं है। जो शिक्षक पढ़ा रहे थे, उनको भी हटा दिया है। 2 महीने बाद ही बोर्ड की परीक्षाएं हैं। उनका कोर्स और पढ़ाई कैसे पूरी होगी? ऐसे में हटाए गए शिक्षकों को वापस लगाने के साथ ही खाली पदों को भरने की मांग है।
वहीं, हाईवे जाम होने की सूचना पर धंबोला पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि स्कूल में नामांकन 362 हैं। कुल पद स्वीकृत 16 हैं, जिसमें से अधिशेष 8 को हटाया गया है। इसमें लेवल 1 के 5, लेवल 2 के 3 शिक्षक हैं। ये अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के शिक्षक हैं।