ED ने भेजा अभिषेक बनर्जी को समन, 3 अक्टूबर को होना है पेश

By: Rajesh Bhagtani Thu, 28 Sept 2023 7:22:01

ED ने भेजा अभिषेक बनर्जी को समन, 3 अक्टूबर को होना है पेश

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में समन जारी किया है। ED ने इन्हें कोलकाता के CGO कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस में 3 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे हाजिर होने को कहा है। बता दें कि ED ने पिछली बार अभिषेक को 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

अभिषेक बनर्जी क्या बोले

ED द्वारा भेजे गए समन के बाद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक ट्विट में कहा, ''इस महीने की शुरुआत में ED ने मुझे दिल्ली में 'INDIA' गठबंधन एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था। मैं कर्तव्य निभाते हुए उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया। अब आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के सही बकाए के लिए 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है। यह साफ रहस्योद्घाटन स्पष्ट रूप से उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में चिंतित, परेशान और डरे हुए हैं।''

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com