मध्य इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकम्प, सुनामी की आशंका नहीं
By: Rajesh Bhagtani Sat, 30 Dec 2023 8:35:59
जकार्ता। मध्य इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में गुरुवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें कोई बड़ी लहरें नहीं उठीं और सुनामी की आशंका नहीं है। यह जानकारी देश के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी बीएमकेजी ने दी।
एजेंसी ने पहले 6.6 तीव्रता वाले भूकंप का आकलन किया था। जकार्ता के समयानुसार भूकंप आज सुबह 04:04 मिनट (अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार बुधवार 2104) पर आया। भूकंप का केंद्र प्रांत के कुपांग शहर से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 25 किलोमीटर की गहराई में था।
एजेंसी ने कहा कि तिमोर तेंगाह सेलाटन इलाके में भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा महसूस की गई। एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटकों में सुनामी लाने की क्षमता नहीं थी।
विभाग ने कहा कि भूकंप के बाद कुछ कमजोर स्तर के झटके भी महसूस किए गए।
हालांकि, प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी की आपातकालीन इकाई के
प्रमुख गनी लोसा मनीसा ने कहा कि भूकंप के झटकों से कुपांग शहर और उसके
आसपास कई घरों और भवनों को मामूली नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने
सिन्हुआ को फोन पर कहा कि अब तक, प्रांतीय प्रशासन और जिला प्रशासन के कई
कार्यालय भवनों को मामूली नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के घायल या हताहत
होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद जोखिम का आकलन करना
जारी है।