डूंगरपुर: भंडारी स्कूल में शिक्षकों को हटाने के विरोध में विद्यार्थियों और ग्रामीणों का सड़कों पर प्रदर्शन, हाईवे जाम

By: Sandeep Gupta Thu, 09 Jan 2025 4:47:14

डूंगरपुर: भंडारी स्कूल में शिक्षकों को हटाने के विरोध में विद्यार्थियों और ग्रामीणों का सड़कों पर प्रदर्शन, हाईवे जाम

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र स्थित भंडारी सीनियर स्कूल में शिक्षकों को हटाने के विरोध में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को छात्रों ने स्कूल के पास स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर सड़क पर बैठकर विरोध किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छात्रों का कहना है कि स्कूल में 8 अधिशेष शिक्षकों को हटाने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

8 शिक्षकों को हटाए जाने का मामला

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडारी में 362 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि स्कूल में 16 शिक्षकों के स्वीकृत पद हैं। हाल ही में 8 शिक्षकों को अधिशेष घोषित कर स्कूल से हटा दिया गया है, जिनमें 5 लेवल 1 और 3 लेवल 2 शिक्षक शामिल हैं। हटाए गए शिक्षकों में अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के शिक्षक भी थे।

विद्यार्थियों का कहना है कि पढ़ाई में हो रही बाधा


स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सूरज डामोर, प्रियंका डामोर, पिंकी डामोर और रोशनी डामोर ने बताया कि स्कूल को दो साल पहले क्रमोन्नत किया गया था, लेकिन तब से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। अब बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

प्रशासन ने विद्यार्थियों से किया समझौता

हाईवे जाम की सूचना मिलने पर धंबोला पुलिस और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर घटनास्थल पर पहुंचे। सीबीईओ ने विद्यार्थियों से समझाइश की और अभिभावकों के साथ बातचीत की। इसके बाद विद्यार्थियों ने जाम हटा लिया। प्रशासन ने विद्यार्थियों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान किया जाएगा और जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़े :

# चित्तौड़गढ़: बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग ने की आत्महत्या की कोशिश, पहले भी कर चुका है ऐसा

# राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा बढ़े मतदाता, जयपुर के झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा वोटर

# जयपुर: चौमूं में शिकारियों ने किया 24 नील गायों का शिकार, सबलपुर के जंगल में मिले अवशेष

# राजस्थान: सरकार ने विभिन्न जिलों के लिए नियुक्त किए प्रभारी मंत्री, देखें लिस्ट

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com