पाली के केनपुरा में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां टायर फटने से ट्रेलर असंतुलित होते हुए डिवाइडर क्रॉस कर गया और सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया जिस वजह से हादसा हो गया और कैबिन में आग भभक गई जिस वजह से ड्राईवर जिंदा जल गया। सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि जलने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में ट्रेलर में ड्राइवर की ही बॉडी मिली। अंदर अन्य कोई बॉडी नजर नहीं आई। तीन दिन पहले भी ऐसा ही हादसा बड़मेर जिले में हुआ। ट्रक-बस की टक्कर में बस में आग लग गई थी। 12 यात्री जिंदा जल गए थे।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेलर का कैबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक के दोनों पैर फंस गए। शार्ट सर्किट से ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। आग इतनी तेज लगी कि कुछ ही क्षण में पूरे कैबिन में फेल गई और ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। इस वजह से ड्राइवर जिंदा जल गया। मौके पर पहुंची दमकल ने ट्रेलर की आग बुझाई। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात सुचारू करने का प्रयास कर रही है। हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। चालक की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेलर गुजरात से टाइल्स भरकर आ रहा था।