धौलपुर: चम्बल नदी में नहाए गए 6 युवक बहे, 3 को बचाया, शेष के लिए रेस्क्यू अभियान जारी

By: Shilpa Fri, 22 Sept 2023 5:48:40

धौलपुर: चम्बल नदी में नहाए गए 6 युवक बहे, 3 को बचाया, शेष के लिए रेस्क्यू अभियान जारी

धौलपुर। चंबल नदी में नहाने गए 6 युवक बह गए। सूचना पर तेजी से काम करते हुए प्रशासन ने तीन किशोर को रेस्क्यू कर लिया, पर 3 अभी तक नहीं मिले हैं। तलाश जारी है। चंबल नदी में इस वक्त काफी पानी है। 6 युवक चम्बल नदी में नहाने गए। अचानक पानी के बहाव के सामने न टिक सके और पानी के साथ बह गए। नदी में एक तार को पकड़कर तीन युवक रुक गए। इस बीच पुलिस विभाग के 2 कांस्टेबल रविन्द्र सिंह और देवेश मदद को आगे आए। दोनों कांस्टेबल ने साहस दिखाते हुए 3 युवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं, बचाए युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पर बाकी के 3 युवकों का पता नहीं चला। सूचना देने पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू काम किया जा रहा है। जगह-जगह गोताखोर दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं। पर भारी बारिश रेस्क्यू में बाधक बन रही है। पुलिस के आला अधिकारी भी चम्बल नदी के तट पर पहुंच गए हैं। जिन तीन युवकों को बचा लिया गया है वे धौलपुर के कच्ची कुई के निवासी है और चंबल नदी में गुम हुए 3 अन्य युवक कल गुरुवार को मचकुंड मेला देखने आए थे।

तीन युवकों की तलाश में जुटी हुई है रेस्क्यू टीम - ओमप्रकाश मीणा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि चंबल नदी में करीब आधा दर्जन युवक नहाने आए थे। यहां पानी का बहाव अधिक होने से वह इसमें बह गए। इसमें तीन युवक एक तरफ निकल गए। सूचना पर रेस्क्यू टीम व पुलिस पहुंची और तीन युवकों को बचा लिया। जबकि तीन युवक बह निकले। तीन युवकों को बचाने में कांस्टेबल रविन्द्र सिंह और देवेश की खासी भूमिका रही। उधर, रेस्क्यू टीम तीन युवकों की तलाश में जुटी हुई है। सभी युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com