पंजाब में डेंगू अपना अब तक का सबसे घातक प्रकोप दिखा रहा है। यहां अब तक 18,266 मरीज सामने आ चुके है। इसके साथ ही 60 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बता दे, इससे पहले साल 2017 में 15,398 मामले सामने आए थे।
ये जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित
मोहाली, अमृतसर, बठिंडा, होशियारपुर, पठानकोट, मुक्तर और लुधियाना सबसे प्रभावित जिले हैं, जहां डेंगू रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मोहाली में सबसे ज्यादा 3,162 मरीज सामने आ चुके हैं और 32 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि इस बार 15 लाख घरों की जांच की गई और इनमें से 35000 घरों में एडीज इजिप्टी मच्छर के लार्वा पाए गए हैं।
लगातार हो रही बारिश जिम्मेदार
एक्सपर्ट ने डेंगू के बढ़ते मामलों के पीछे लगातार हो रही बारिश को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि इससे पानी जमा होता है और मच्छर पनपते हैं।
डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच पैरासिटामोल की गोलियों की कमी पड़ गई है। हालांकि, एक्सपर्ट को उम्मीद है कि तापमान में गिरावट के साथ ही डेंगू के मामलों में गिरावट आ जाएगी।