फिरोजाबाद के लिए कोरोना से ज्यादा घातक साबित हुआ डेंगू-बुखार, एक ही महीने में ले ली 223 की जान

By: Ankur Tue, 28 Sept 2021 12:08:24

फिरोजाबाद के लिए कोरोना से ज्यादा घातक साबित हुआ डेंगू-बुखार, एक ही महीने में ले ली 223 की जान

कोरोना महामारी का दौर जारी हैं जो अभी भी घातक बना हुआ हैं। इसकी दोनों लहरों ने कई लोगों की जान ले ली। लेकिन उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के लिए कोरोना से ज्यादा घातक डेंगू-बुखार साबित हो रहा हैं जिसने एक ही महीने में 223 की जान ले ली। जबकि डेढ़ साल तक चली कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सुहागनगरी में कुल 135 मौतें हुईं और 8718 मरीज संक्रमित मिले। वायरल फीवर और डेंगू का डंक जिले में कोरोना की दोनों लहर से ज्यादा कई गुना घातक रहा।

सोमवार को बुखार से पीड़ित एक और महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को तीन दिन से बुखार आ रहा था। वायरल फीवर और डेंगू के डंक से एक माह में ही 223 मौतें हो चुकी हैं। 26 अगस्त से शुरू हुए सौ शैय्या अस्पताल में एक माह करीब चार हजार से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इससे ज्यादा मरीजों में डेंगू और वायरल की पुष्टि हुई। निजी क्लीनिकों और अस्पतालों में डेंगू और वायरल के मरीजों की संख्या सरकारी की अपेक्षा कई गुना ज्यादा है।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड : नवजात भी नहीं है कोरोना के खतरे से महफूज, 16 दिन के शिशु में मिली एंटीबॉडी

# WHO एक बार फिर करने जा रहा कोरोना के उत्पत्ति की जांच, बनाई 20 वैज्ञानिकों की टीम

# देश के लिए राहत भरी खबर, 201 दिन बाद 20 हजार से कम आया नए संक्रमितो का आंकड़ा, सक्रिय मामले भी 3 लाख से नीचे

# IPL-14 : सैमसन ने बताया कहां रहीं कमियां, बल्लेबाजी से बनाए ये रिकॉर्ड, विलियमसन बोले...

# कल फिर लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके, देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ के पार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com