डूंगरपुर : रीट भर्ती में 31 से बढ़ाकर 50 हजार सीट करने की मांग को लेकर हुआ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By: Ankur Thu, 23 Dec 2021 5:04:25

डूंगरपुर : रीट भर्ती में 31 से बढ़ाकर 50 हजार सीट करने की मांग को लेकर हुआ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा कराई गई हैं जिसमें 31 हजार भर्ती होनी हैं। हांलाकि पद खाली पड़े हैं। ऐसे में लगातार मांग उठ रही हैं कि रीट भर्ती में 31 से बढ़ाकर 50 हजार सीट की जाए। प्रदेश में इसको लेकर कई प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। डूंगरपुर में भी आज स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और बेरोजगारों की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से मिला और अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष फाल्गुन भराड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। भराड़ा ने कहा कि लंबे समय शिक्षक भर्ती के 31 हजार पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार इसे अनसुना कर बेरोजगारों के साथ कुठाराघात कर रही है। ऐसे में हजारों अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। भराडा ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य होने के बाद भी स्कूलों के अनुपात में शिक्षकों के पद नाकाफी हैं। आदिवासी क्षेत्र में सिर्फ स्कूल खोलकर सरकार ने अनदेखी कर रखी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ने से जनजाति क्षेत्र की प्राथमिक शिक्षा बेहतर होगी और शिक्षा का निजीकरण कम होगा।

ये भी पढ़े :

# Video : लड़की ने बैंड की जगह बालों में लगा रखा था सांप, देखकर हुआ हर कोई हैरान

# उर्फी जावेद ने व्हाइट ब्रालेट-ऑरेंज स्कर्ट में Sunny Leone के गाने पर किया धमाकेदार डांस, यूजर बोले- 'ठंड नहीं लगती है क्या'

# Swiggy ने बताया सालभर में भारतीय खा गए न्यूजीलैंड की जनसंख्या के बराबर समोसे

# देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में 12 और केरल में 5 नए केस मिले; कुल आंकड़ा हुआ 325

# 5 साल तक कंपनी कर्मचारी को देती रही मोटी सैलेरी, मिनटों में कर देता था पूरे दिन का काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com