दिल्ली में विधवा कॉलोनी का बदला गया नाम, अब इस नए नाम से जानी जाएगी जगह
By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Jan 2025 07:53:20
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को घोषणा की कि पश्चिमी दिल्ली स्थित 'विधवा कॉलोनी' का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया है। इस कॉलोनी में मुख्य रूप से 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित रहते हैं। उपराज्यपाल ने यह निर्णय निवासियों के सुझाव के आधार पर लिया और पिछले साल नवंबर में उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया था।
उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, 'नवंबर 2024 में भी ऐसे नियुक्ति प्रस्ताव वितरित किए थे और तब वादा किया था कि लंबित आवेदनों का विशेष शिविरों के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा और पात्र लोगों को जल्द से जल्द रोजगार प्रदान किया जाएगा। मुझे खुशी है कि दो महीने के भीतर ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सका।' आगे उन्होंने लिखा, 'इन परिवारों के लिए यह केवल नौकरी का अवसर नहीं बल्कि न्याय और उनके सम्मान की बहाली का प्रतीक है। 40 साल की उपेक्षा के बाद आखिरकार उन्हें न्याय की भावना प्रदान करना वास्तव में संतुष्टिदायक था। आइये हम सब मिलकर दिल्ली को पुनः महान बनाएं।' उन्होंने बताया कि कॉलोनी का यह नाम इसलिए रखा गया क्योंकि वहां रहने वाले अधिकतर लोग 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान मारे गए व्यक्तियों की विधवाएं हैं। इसके साथ ही, 1984 दंगा पीड़ितों के परिजनों को नौकरी के प्रस्ताव वितरित किए गए हैं, और उनकी भर्ती के लिए पात्रता में लंबित छूट को भी मंजूरी दी गई है।
दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्ती जारी है। सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने पिछले 6 दिनों में 9 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें से 7 नागरिकों को नवी करीम क्षेत्र के एक होटल से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि ये लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और बाद में फर्जी दस्तावेज बनाकर यहीं रहने लगे। इसके अलावा, कुछ नागरिक डंकी रूट के जरिए भारत में दाखिल हुए थे। इस रूट का इस्तेमाल अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए किया जाता है। ये लोग पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के रास्ते दिल्ली पहुंचे थे। अब तक सेंट्रल दिल्ली पुलिस कुल 14 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले चुकी है। इन सभी को फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) भेजा गया है, जहां उनके कागज़ातों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े :
# दिल्ली-NCR, बिहार और बंगाल में भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1