दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी हमले का अलर्ट, खुफिया एजेंसियों ने चेताया

By: Sandeep Gupta Wed, 15 Jan 2025 09:40:33

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी हमले का अलर्ट, खुफिया एजेंसियों ने चेताया

देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसियों ने अरविंद केजरीवाल पर संभावित खालिस्तानी हमले का अलर्ट जारी किया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की गई है। केजरीवाल को पहले से ही Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

आज करेंगे नामांकन दाखिल

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र, आज अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करेंगे। वह महिला समर्थकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे। नामांकन से पहले, केजरीवाल सुबह 10 बजे वाल्मीकि मंदिर और बाद में हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे।

चुनाव से पहले बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को अनुमति दी है। ईडी ने उन्हें घोटाले का मास्टरमाइंड और साजिशकर्ता बताते हुए चार्जशीट दाखिल की है। मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 10 लाख के मुचलके पर जमानत मिली थी।

दिल्ली चुनाव की तारीखें


दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी, बीजेपी, और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन

दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका सामना बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। आतिशी ने अपनी जीत के प्रति विश्वास जताया है और क्षेत्र के लोगों का समर्थन मांगा है। दिल्ली चुनाव में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और केजरीवाल पर हमले की आशंका से सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com