BRS सांसद कोठा पर जान लेवा हमला, आरोपी ने पेट में घोंपा चाकू
By: Rajesh Bhagtani Mon, 30 Oct 2023 5:19:35
हैदराबाद। तेलंगाना से सोमवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को चुनाव प्रचार के दौरान पेट में चाकू मार दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना के बाद कोठा को सिकंदराबाद के अस्पताल ले जाया गया। कोठा तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं। पुलिस ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अपनी टीम से घिरे सांसद को अपने पेट के घाव पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है। सांसद को पेट में चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया। हालांकि पुलिस ने बाद में कहा कि वह सुरक्षित हैं। इसके साथ ही बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। सिद्दीपेट की पुलिस कमिश्नर एन श्वेता ने बताया, ‘सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं। घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में हुई। उन्हें गजवेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आरोपी हिरासत में है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।’ उधर बीआरएस ने आरोप लगाया है कि ‘कांग्रेस समर्थक’ ने सांसद प्रभाकर रेड्डी पर हमला किया।
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को एक ही चरण में होना है, जबकि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ राज्य में वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होनी है।
#WATCH | Telangana: BRS MP Kotha Prabhakar Reddy was stabbed in the stomach by an unidentified person during his campaign in Siddipet.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
MP Kotha Prabhakar Reddy is safe. The incident took place in Surampally village of the Daulatabad mandal. He has been shifted to Gajwel. The… pic.twitter.com/MI0BvbFxDJ
मंत्री टी हरीश राव ने सांसद से फोन पर की बात
हमले की सूचना के बाद मंत्री टी हरीश राव ने सांसद से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द
कर दिया और सांसद से मिलने पहुंचे हैं।