IPL 2020 : मैदान पर दिखाई दी कैप्टन कूल की थकान, खुद धोनी ने दी इस पर सफाई
By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 08:33:14
शुक्रवार को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस बार उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने परस्त किया। CSK को एक हफ्ते का अंतराल मिला था जिसमें वे अपनी रणनीति तय कर सकते थे। टीम द्वारा कई बदलाव भी किए गए लेकिन उसका कोई फायदा मिला नहीं। धोनी खुद की टीम के खिलाड़ियों से नाराज दिखें और उन्होनें गलतियों को गिनवाते खिलाड़ियों को फटकार लगाई। धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते।
वहीं मैच में 47 रन बनाकर नाबाद रहे धोनी की तबीयत कुछ खराब दिखी। मैच के बाद धोनी ने अपनी तकलीफ के बारे में बात की और उसके पीछे के कारण को बताया। धोनी ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार बार सूखता ही है।’ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम की हार पर कहा कि मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था।
गौरतलब है कि धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए काफी थके हुए और बल्लेबाजी में असहज दिखे। उन्होंने चार गेंदों का सामना करने के बाद ब्रेक लिया और फिर हेलमेट, पैड, बल्ला सब छोड़कर थोड़ा ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने फिजियो की मदद ली और फिर पानी पीकर खेलने लगे।
बता दें कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में छठे ओवर में ही तीन विकेट गिरने के बाद धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस वक्त टीम को 84 गेंदों में 129 रन की दरकार थी। हालांकि धोनी 18 ओवर की समाप्ति के बाद 27 गेंदों में 24 रन ही बना पाए थे। टीम को तब 12 गेंदों में 44 रनों की जरुरत थी। इसके बाद धोनी ने जब तक हाथ खोले तब तब सीएसके मैच हार चुकी थी।
ये भी पढ़े :
# IPL 2020 : खुद से ही नाराज दिखे धोनी, चेन्नई के हार की हैट्रिक, गिनाईं टीम की ये गलतियां
# IPL 2020 : मैच में चमके हैदराबाद के ये 5 युवा सितारे, चेन्नई को किया हार से दूर
# CSK Vs SRH : चेन्नई ने बनाई हैट्रिक की हार, मैदान पर दिखी धोनी की थकान