IISER : नॉन-टीचिंग स्टाफ के 31 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Wed, 30 Oct 2024 5:46:42

IISER : नॉन-टीचिंग स्टाफ के 31 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेन प्रक्रिया

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) भोपाल ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट iiserb.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करने पर एप्लीकेशन फॉर्म पूरा माना जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 31 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एससी - 04
एसटी - 01
ओबीसी (NCL) - 03
अनारक्षित - 21
ईडब्ल्यूएस - 02

ये है आवेदन शुल्क

संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्पोटर्स ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में मास्टार्स डिग्री, पीजी डिग्री, मैनेजमेंट में डिप्लोमा, सीए, कास्ट अकाउंटेंट, एमबीए डिग्री, 5 साल का अनुभव होना चाहिए। डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 50 साल मांगी गई है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले IISER की आधिकारिक वेबसाइटiiserb.ac.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लाई लिंक खुलकर आ जाएंगे। निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र भरे जाएंगे।
- इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा।
- आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म क्रॉस चेक कर लें।
- इसके बाद भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

ये भी पढ़े :

# अजय देवगन की आज़ाद से डेब्यू करने जा रही हैं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, साथ में होंगे अमन देवगन

# ड्राई फ्रूट रोल : दिवाली को खुशगवार बना देगी यह स्पेशल स्वीट डिश, बदलते मौसम में बढ़ाती है इम्यूनिटी भी #Recipe

# फ्लॉवर मठरी : दिवाली के लिए है बेहतरीन स्नैक्स, सबकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी यह डिश #Recipe

# अजय देवगन की 'दृश्यम' से प्रेरित था व्यवसायी की पत्नी की हत्या करने वाला जिम ट्रेनर

# अरविंद केजरीवाल का आयुष्मान भारत को लेकर PM मोदी पर पलटवार, कहा- दिल्ली मॉडल बेहतर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com