बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र का राज्यों को निर्देश- ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए, वेंटिलेटर मशीनें दुरुस्त रखी जाएं

By: Pinki Sat, 24 Dec 2022 2:47:47

बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र का राज्यों को निर्देश- ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए, वेंटिलेटर मशीनें दुरुस्त रखी जाएं

देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को चिट्ठी भेजी है। इसमें लिखा है कि देश में कोरोना की रफ्तार धीमी है और स्थिति काबू में है, लेकिन इसके बावजूद हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए। मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि ध्यान रखें कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए। साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखी जाएं।

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि राज्य स्तर पर ऑक्सीजन कंट्रोल रूम को फिर से सक्रिय किया जाए और ऑक्सीजन से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों को त्वरित समाधान किया जाए। इसके अलावा दैनिक ऑक्सीजन की मांग और खपतकी भी निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है।

केंद्र ने कहा है कि आगामी चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारें अस्पतालों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसे- वेंटीलेटर्स की व्यवस्था को दुरुस्त करें। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर और उनकी रीफिलिंग के लिए बैकअप स्टोरेज की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

इन 5 देशों से आने वालों का होगा RT-PCR टेस्ट

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या फिर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो इन लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com