मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, पेट्रोल-डीजल पर वैट और मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन!

By: Ankur Tue, 16 Nov 2021 10:44:53

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, पेट्रोल-डीजल पर वैट और मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन!

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई हैं जिसपर प्रदेश की जनता की भी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि इस बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट और मंत्रिमंडल विस्तार के दो महत्वपूर्ण फैसलों पर मंथन हो सकता हैं। वैट में कमी करने का निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर पर वैसे तो हो चुका है। लेकिन वे इस मामले को मंत्रिपरिषद में भी रखना चाहते हैं। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी मिल चुकी है। अब सिर्फ तारीख तय होनी बाकी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह विस्तार कर लिया जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में अनौपचारिक तौर पर सीएम अपने मंत्रियों से इस मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं। इस बैठक के बाद देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए भोज का आयोजन भी हो सकता है। हालांकि भोज का कार्यक्रम अभी सिर्फ प्रस्तावित है।

मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद गहलोत बुधवार 17 नवंबर को कोटा, बूंदी और टोंक के दौरे पर निकलेंगे। गहलोत इन तीनों जिलों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए पीपल्दा पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 12 बजे हिंडौली जाएंगे। इसके बाद टोंक के उनियारा जाकर शिविर का अवलोकन करेंगे।

यहां से गहलोत दोपहर 3 बजे जयपुर लौटेंगे। गौरतलब है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को रफ्तार देने के लिए गहलोत इन दिनों लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। इससे पहले वे जोधपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, सीकर और जयपुर में भी प्रशासन शहराें के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का दौरा कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : साढ़े तीन घंटे का भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच खड़ा करेगा 125 करोड़ रुपए का बाजार

# कोटा : 26 दिन बाद पुलिस के हथ्ते चढ़ा 65 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी

# जयपुर : इंडिया-न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर ट्रेफिक में किया गया बड़ा बदलाव, आइये जानें

# बिहार: लखीसराय में ट्रक-सुमो की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत 4 घायल

# PM मोदी आज उत्तर प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन, राफेल, मिराज और सुखोई दिखाएंगे करतब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com