लगातार कम हो रहे केस, लेकिन डराने लगा मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 959 मरीजों की हुई मौत

By: Pinki Mon, 31 Jan 2022 09:43:46

लगातार कम हो रहे केस, लेकिन डराने लगा मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 959 मरीजों की हुई मौत

देश में रविवार को कोरोना वायरस के 2.09 लाख केस सामने आए। वहीं, इस दौरान 959 लोगों की मौत हुई। देश में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले। केरल में पिछले 24 घंटे में 51,570 नए संक्रमित मिले हैं और 101 मरीजों की मौत भी हुई हैं। भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था। इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शनिवार को कोरोना के 2,35,532 केस दर्ज किए गए थे।

भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल के बाद कर्नाटक में 28,264 केस, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए। इन 5 राज्यों में देश में कुल केसों में 64.22% केस मिले। केरल में अकेले 24.57% केस मिले।

पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 53,669 हुए कम

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3,89,76,122 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 94.37% हो गया है। वहीं, एक्टिव केस घटकर 18,31,268 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 53,669 कम हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# राजधानी दिल्ली में घटते संक्रमण के बीच हो रहा मौतों में इजाफा, 3674 नए मामले, 30 की मौत

# छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव जारी, मौतों का आंकड़ा बढ़ा रह चिंता

# बिहार में लगातार गिर रही कोरोना संक्रमण दर, 150058 सैंपल जांच में सामने आए 1238 नए मामले

# हरियाणा में 4000 से नीचे आ गया नए संक्रमितो का आंकड़ा, मौतों की संख्या बढ़ा रही चिंता

# राजस्थान : कोरोना की जांचें घट रही और मरीज बढ़ रहे, 10,061 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 21 ने गंवाई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com