देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत, 1.61 लाख नए मामले

By: Pinki Wed, 02 Feb 2022 10:08:49

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत, 1.61 लाख नए मामले

भारत मंगलवार को कोरोना के 1.61 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.81 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 1,733 लोगों की मौत हुई। लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को 1192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था। अब तक देश में कोरोना से 4,97,975 लोगों की जान जा चुकी है। इससे एक दिन पहले सोमवार को 1,67,059 लोग संक्रमित मिले थे। पिछले दिन के मुकाबले 8,522 कम संक्रमित मिले हैं, यानी नए केस में 5.37% की कमी देखी गई है। मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 9.26% हो गया, इससे एक दिन पहले सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 11.69% था। देश में रिकवरी रेट 94.91% पहुंच गया है। भारत में अब तक 3,95,11,307 लोग ठीक हो चुके हैं।

बढ़ रहे मौत के आंकड़े

भारत में लगातार 5वें दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, केरल में सबसे ज्यादा 51,887 केस सामने आए। वहीं, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 केस, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 केस सामने आए। इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.1% केस सामने आए। वहीं, केरल में अकेले 32.15% केस सामने आए।

इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करे तो मध्य प्रदेश में 6,243, आंध्र प्रदेश में 6,213, राजस्थान में 6,212, उत्तर प्रदेश में 4,651, ओडिशा में 3,086, छत्तीसगढ़ में 3,241, हरियाणा में 2,894, दिल्ली में 2,683, पश्चिम बंगाल में 2,014 और पंजाब में 1,597 नए संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हुई कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी, 27 लोगों की मौत

# छत्तीसगढ़ : संक्रमण दर में कमी के बावजूद बढ़े मौत के आंकड़े, 3241 नए संक्रमित जबकि 16 लोगों की हुई मौत

# उत्तरप्रदेश : मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं मिलना बना कारण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com