गाजियाबाद की एक सोसाइटी में 300 से अधिक परिवार हुए कोरोना संक्रमित, 9 लोगों की मौत

By: Pinki Wed, 05 May 2021 3:05:31

गाजियाबाद की एक सोसाइटी में 300 से अधिक परिवार हुए कोरोना संक्रमित, 9 लोगों की मौत

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की RWA हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले 300 से अधिक परिवार कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वहीं 30 दिनों में कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। RWA हाउसिंग सोसाइटी में 1002 फ्लैट्स है और मध्य अप्रैल से ही यहां संक्रमण फैल रहा है। आम्रपाली विलेज RWA के अनुसारपिछले 30 दिनों में 9 मौतें हुई हैं। यहां रहने वाले लोगों ने हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन के लिए काफी भागदौड़ की है। उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे SoS में आरडबल्यूए ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल सहायता की अपील की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सोसाइटी में ऐक्टिव कोरोना केसों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार वे RWA की तरफ से शेयर की गई संख्या को देखेंगे। SOS से एक दिन पहले जिला प्रशासन ने सोसाइटी को सील कर दिया था। वायरस के संक्रमण को चेक करने के मानकों को चेक नहीं किया गया।

RWA के अनुसार सोसाइटी में 5 मरीजों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें ऑक्सीजन और हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत है। 10 अप्रैल को सोसाइटी में कोरोना के करीब 20 केस थे। लेकिन यह संख्या तेजी से बढ़ी है और 21 अप्रैल तक यहां 120 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। 4 मई तक यह संख्या 350 के करीब पहुंच गई।

RWA प्रेसिडेंट दीपक कुमार आरोप है कि हमने आम्रपाली विलेज की तरफ से प्रशासन को मामले की सूचना दी थी। लेकिन, कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। दो हफ्ते के बाद सोसाइटी को सील कर दिया गया। सीलिंग ऑर्डर 25 अप्रैल का था और किया गया 3 मई को। यहां हालात बहुत खराब हैं। लोग ऑक्सीजन और बेड की किल्लत से जूझ रहे हैं।

RWA प्रेसिडेंट दीपक कुमार का कहना है कि हमारे पास 8 सिलेंडर हैं, जिन्हें गंभीर हालत वाले मरीजों को दिया जा रहा है। वे भी खत्म हो गए हैं, जिन्हें रिफिल कराना बड़ा चैलेंज है। RWA के अनुसार प्रदेश सरकार को ट्वीट कर मदद मांगने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से संपर्क नहीं किया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com