छत्तीसगढ़: रायपुर में 19 दिन में 983 मौतें, 62% की सांस में तकलीफ की समस्या से हुई

By: Pinki Tue, 20 Apr 2021 12:19:40

छत्तीसगढ़: रायपुर में 19 दिन में 983 मौतें, 62% की सांस में तकलीफ की समस्या से हुई

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब हो चुके है। बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो 19 दिनों में 983 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते रायपुर में हुई। इसमें से 498 लोगों की मौत तो बीते 7 दिनों में ही हुई है। 983 मौतों में से 62% मौतें सांस में तकलीफ होने के कारण हुई। कोरोना के इस स्ट्रेन ने सांस में तकलीफ की समस्या को बढ़ा दिया है।

संक्रमण दर में आई गिरावट

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है और इसे सफल माना जा रहा है। लॉकडाउन में संक्रमण दर में 16% की कमी आई है। लॉकडाउन के दौरान 44 से घटकर 28% संक्रमण दर हो गया है। बीते 13 अप्रैल को रायपुर में 44% संक्रमण दर था। जबकि 19 अप्रैल को घटकर 28% रह गया है।

24 घंटे में 13 हजार 834 नए मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 13 हजार 834 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 165 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी रायपुर में 2 हजार 378 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है। यहां बीते 24 घंटे में 1 हजार 761 नए मरीज मिले। इस दौरान प्रदेश में 11 हजार 815 ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 29 हजार है। कुल पीड़ितों की संख्या हुई 5 लाख 58 हजार 674 है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 6 हजार 83 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक कुल 4 लाख 23 हजार 591 मरीज रिकवर हुए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com