देशभर में कोरोना एक्टिव केस सवा लाख के पार, एक दिन में 43 मरीजों की मौत
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 July 2022 11:18:00
देश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,840 नए केस दर्ज किए गए हैं साथ ही 43 मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,104 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस लिहाज से अब तक 4,29,53,980 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं पिछले एक दिन में कोविड के एक्टिव केस 2,693 बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 4.14% हो गई है। जबकि कोविड के एक्टिव केस 1,25,028 हो गए हैं। शनिवार को कोविड मरीजों का ग्राफ पिछले दिन की तुलना में 0.1% बढ़ गया।
बीते दिन सबसे ज्यादा मरीज केरल (3310) मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल (2,950), तीसरे पर महाराष्ट्र (2,944), चौथे पर तमिलनाडु (2,722) और पांचवें नंबर पर कर्नाटक (1,037) है। इन पांच राज्यों में देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों में से 68.81% नए केस इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ केरल में 17.57% नए मरीज मिले हैं।
अब तक कोरोना से कुल 5,25,386 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि कोविड से रिकवरी रेट 98.51% हो गया है। देशभर में पिछले 24 घंटों में 12,26,795 वैक्सीन की डोज दी गईं। जबकि 4,54,778 सैंपल कलेक्ट किए गए।