UP में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना संक्रमण! 24 घंटे में 34379 मरीज मिले, 195 की मौत

By: Pinki Fri, 23 Apr 2021 09:49:45

UP में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना संक्रमण! 24 घंटे में 34379 मरीज मिले, 195 की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर एक साथ 34 हजार 379 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि एक दिन में 195 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। मौजूदा समय में प्रदेश में 2,59,810 के सक्रिय केस हैं। लखनऊ समेत पूरे राज्य को बड़ी राहत मिली है। इसके तहत अब कोरोना मरीजों को भर्ती होने के लिए CMO के रेफरल लेटर की जरूरत नहीं, अब लोग अस्पतालों में सीधे भर्ती हो सकेंगे।

लखनऊ के हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि बीते दो दिनों से एक से दो घंटे में प्राइवेट हॉस्पिटल से ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना आ रही है। लखनऊ में 5239 नए केस मिले और सुखद बात यह है कि, 6207 मरीज ठीक हुए हैं। 19 मरीजों की मौत हुई अब 54,967 मरीज़ सक्रिय हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की है। समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर कोविड-19 बंधित दवाओं की कालाबाजारी रोकने को निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी के साथ सभी डीएम, कमिश्नर, एडीजी, आईजी, कप्तान, सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान प्रदेश के सभी सीएम और डीएम को ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 स्टिंग करने के निर्देश दिए हैं। ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने और उसकी कालाबाजारी रोकने को भी निर्देश दिए हैं। प्रदेश के कोरोना हालात पर अफसरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ चर्चा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिए हैं। बीते 24 घंटे में प्रयागराज में 2 हजार 13, कानपुर नगर में 1 हजार 519, वाराणसी में 1 हजार 813, गाजियाबाद में 1 हजार 23, गोरखपुर में 1 हजार 136 नए मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी बताई गई वजह

# पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त! 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस, 2556 की मौत

# महाराष्ट्र: विरार के कोविड सेंटर में लगी आग, ICU में 13 मरीजों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com