देश में 67,597 नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1188 ने गंवाई जान

By: Pinki Tue, 08 Feb 2022 09:52:15

देश में 67,597 नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1188 ने गंवाई जान

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटने लगा है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 67,597 नए मामले आए, 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना के नए केसों की बात करें तो आज का नंबर कल के मुकाबले 19.4% कम है। भारत का कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.46% है।

जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है उसमें केरल (22,524 नए केस), महाराष्ट्र (6,436), कर्नाटक (6,151), तमिलनाडु (5,104), मध्य प्रदेश (3,945) शामिल हैं। कुल नए केसों में से 65.33% इन्हीं राज्यों में से आए हैं। नए केसों का 33.32% सिर्फ केरल से हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगी हैं। देश में अबतक 170 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

भारत में कोरोना के कुल मामले: 4.23 करोड़
सक्रिय मामले: 9.94 लाख
कुल रिकवरी: 4.08 करोड़
कुल मौतें: 5.04 लाख
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,21,72,615

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com