हरियाणा में शुक्रवार को रिकॉर्ड 11,854 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 60 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा 6,334 कोरोना संक्रमित संक्रमण से बाहर निकले हैं। हरियाणा में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पतालों में लगातार मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल 3,35,143 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 64,057 है। राज्य में अब तक 3,643 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को 9623 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे वहीं, 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। हरियाणा में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लगता है कि जल्दी ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का ऑंकड़ा काफी आगे चला जायेगा। राज्य में कोरोना मरीजों का ऑकड़ा 4,02,843 तक पहुंच गया है। इधर, हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है।