हरियाणा: फरवरी के 9 दिनों में कोरोना से 142 की मौत, जनवरी में 259 की गई थी जान

By: Pinki Thu, 10 Feb 2022 08:50:52

हरियाणा: फरवरी के 9 दिनों में कोरोना से 142 की मौत, जनवरी में 259 की गई थी जान

हरियाणा में 9 फरवरी यानी बीते दिन कोरोना के 1489 नए केस सामने आए। 14 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 8754 रह गए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश से 34551 कोरोना सैंपल लिए है। 2920 मरीज ठीक होकर घर गए। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.02% और पॉजिटिविटी रेट 4.83% है।

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10,447 तक पहुंच गई है। फरवरी महीने में 9 दिनों में कुल 142 मौत हुईं। जनवरी में 259 मौत हुई थीं। लेकिन फरवरी के 9 दिनों में ही उससे आधी मौत हो चुकी हैं, यानि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है।

गुरुग्राम में 510, फरीदाबाद में 110 मरीज

प्रदेश में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 510 मरीज हैं। फरीदाबाद में 110, सोनीपत में 64,पंचकूला में 65, हिसार में 79, करनाल में 47, पानीपत में 13, अंबाला 60, सिरसा 33, रोहतक 30, यमुनानगर 151, भिवानी 26, कुरुक्षेत्र 30, महेंद्रगढ़ 32, जींद 28, रेवाड़ी 26, झज्जर 83, फतेहाबाद 25, कैथल 16,पलवल 4, चरखी दादरी 45, नूंह 12 केस हैं।

ये भी पढ़े :

# ओमिक्रॉन के खिलाफ पड़ेगी वैक्सीन के चौथे डोज की जरूरत: एंथनी फाउसी

# ओमिक्रॉन को लेकर WHO की चेतावनी- खुद को सुरक्षित मानना बन सकता है मुसीबत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com