Bihar News: 27 जिलों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 170 नए मरीज

By: Pinki Wed, 24 Mar 2021 11:08:05

Bihar News: 27 जिलों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 170 नए मरीज

बिहार के कई जिले जो कोरोना से मुक्त हो गए थे अब वहां पर नए मरीज मिलना शुरू हो गए है। बिहार के 27 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। बुधवार को 24 घंटे में बिहार में 170 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिर्फ पटना में 74 नए मामले आए हैं। बिहार में पटना, गया, अररिया, पश्चिमी चंपारण और भागलपुर काफी सेंसिटिव होता जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को 24 घंटे में 111 नए मामले आए थे, जो बुधवार को 170 पहुंच गया। यह रफ्तार अब तक की तेज बढ़त में शामिल है। इसी तरह पटना में भी 51 नए मामले मंगलवार को आए थे, जो बुधवार को एक 24 घंटे में 74 पहुंच गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रदेश के सभी जिलों CS से तैयारी की समीक्षा की है। इस दौरान कोरोना से निपटने को लेकर जांच में तेजी लाने के साथ वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा गया है। बुधवार को 24 घंटे में कुल 56232 लोगों की जांच कराई गई है।

बिहार के 5 जिले सेंसिटिव हो गए हैं। इन जिलों में बुधवार को 24 घंटे में नए मामले अधिक आए हैं। इनमें पहला पटना है, जहां 24 घंटे में 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भागलपुर में 8 नए मामले आए हैं। गया में भी 11 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अररिया में 10 लाेगों की जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वेस्ट चंपारण में 9 नए मामले आए हैं। बेगूसराय भी सेंसिटिव की तरफ बढ़ रहा है। यहां भी बुधवार को 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

औरंगाबाद, भोजपुर में में 1-1 नए मामले आए हैं। बक्सर में 2 संक्रमित मिले हैं। दरभंगा में 3, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, जहानाबाद में 3, कैमूर में दो कटिहार में 5, लखीसराय में एक, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 2 और मुंगेर में 1 नया मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में 5 नए मामले आए हैं, जबकि पूर्णिया में 2, रोहतास में 3, सहरसा में 2, सारण में 2, सीवान में एक, सुपौल में 5, वैशाली में 3 नए मामले आए हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जांच की गति को और तेज किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में हर दिन बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 1245 नए मरीज, 6 की मौत

# कोरोना: महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 31,855 नए केस; मुंबई में 5185 मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com