बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मंगलवार को 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हो गई है और 12 हजार 604 लोग संक्रमित हुए हैं। बिहार में बढ़ते संक्रमण के साथ ही रिकवरी रेट में भी भारी गिरावट आई है। बिहार में 94 हजार 275 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। राज्य में बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। एक सप्ताह से हर दिन मौत का आंकड़ा 50 के पार होता है। सोमवार को 68 लोगों की मौत हुई तो 24 घंटे में ही यह आंकड़ा 85 पहुंच गया। मौत का खतरा नई उम्र वालों पर अधिक है। 85 मौत में भी ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जिनकी उम्र अभी काफी कम है।
ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
मंगलवार को प्रदेश में कुल 12 हजार 604 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें पटना के सबसे अधिक 1 हजार 837 लोग शामिल हैं। अररिया में 171, अरवल में 145, औरंगाबाद में 622, बेगूसराय में 611, भागलपुर में 654, भोजपुर में 108, बक्सर में 296, दरभंगा में 177, पूर्वी चंपारण में 222, गया में 769, गोपालगंज में 195, जमुई में 162, जहानाबाद में 234, कटिहार में 260, खगड़िया में 282, किशनगंज में 101, मधेपुरा में 197, मधुबनी में 277, मुंगेर में 258, मुजफ्फरपुर में 458, नालंदा में 400, नवादा में 313, पूर्णिया में 423, रोहतास में 187, सहरसा में 192, समस्तीपुर में 319, सारण में 543, शेखपुरा में 236, सीतामढ़ी में 110, सीवान में 258, सुपौल में 363, वैशाली में 343 और पश्चिमी चंपारण में 639 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसी तरह बिहार के अलग अलग जिलों में बाहर से आने वाले 43 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।