छत्तीसगढ़: कोविड सेंटर से भागे कोरोना संक्रमित युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर लगाई फांसी

By: Pinki Mon, 19 Apr 2021 11:31:00

छत्तीसगढ़: कोविड सेंटर से भागे कोरोना संक्रमित युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के थान खमरिया में एक कोरोना मरीज ने अस्पताल से भागकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम बरहा के 32 वर्षीय तखत वर्मा ने गांव के नाले के पास बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित के पिता का इलाज भी कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है। परिजनों और पुलिस ने पीपीई किट पहनकर शव को पेड़ से उतारा।

बताया जा रहा है कि पहले तखत के पिता को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था और फिर तखत को भी। इलाज के लिए उन्हें साजा कोविड-19 में भर्ती किया गया था। इसी दरमियान, अस्पताल में चार पांच लोगों की मौत होने के बाद डरकर युवक भाग खड़ा हुआ। पहले वो घर की तरफ भागा था लेकिन फिर वहां से भागकर बाहर फांसी लगा ली। पुलिस मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच करने की बात कह रही है। वहीं, जिस तरह से मृतक ने आत्महत्या की है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

बता दें कि जिले में लगातार को लोगों की मौत हो रही है। जिले में अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 50 लोगों की मौत सप्ताह भर में ही हुई है। लिहाज़ा इस तरह की खबरों से प्रशासन ही नहीं, पूरे शहर में भी हड़कंप मचा है।

छत्तीसगढ़ में हालात बेहद खराब है। रविवार को 12,345 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान 14,556 लोग ठीक हुए और 170 की मौत हो गई। राज्य में 1.28 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। कुल 4.10 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 5,908 पहुंच गया है।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली समेत 5 राज्यों ने जारी की गाइडलाइन्स; हरिद्वार में 175 साधु कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com