देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 20,551 नए मरीज; छत्तीसगढ़ में 54 स्टूडेंट्स संक्रमित

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Aug 2022 11:43:59

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 20,551 नए मरीज; छत्तीसगढ़ में 54 स्टूडेंट्स संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा जारी हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,551 नए कोरोना मरीज मिले हैं। साथ ही संक्रमण से 70 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई है। बीते दिन कोरोना से 21,595 मरीज ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोविड एक्टिव केस की संख्या 1,35,364 है, जो कुल मामलों का 0.31% है। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.14% है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,114 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50% है।

बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया। हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया।

छत्तीसगढ़ : 54 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के नवोदय विद्यालय के 54 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन संक्रमितों में 2 स्टाफ के साथ 54 स्टूडेंट्स हैं। गुरुवार को जिले में कुल 35 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिसमें 20 से अधिक संक्रमित मरीज इसी विद्यालय से मिले। स्कूल परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत रहाटे ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ बच्चे संक्रमित पाए गए, जिसके बाद लगातार सभी की जांच कराई गई, जिसमें 56 संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 2, 05,59,47,2 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com