राजस्थान में फिर आए 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा

By: Ankur Sat, 13 Mar 2021 11:06:44

राजस्थान में फिर आए 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा

कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण फिर से कोरोना के आंकड़े बढ़कर आने लगे हैं। आज तीसरा दिन है जब कोरोना के राजस्थान में 200 से ज्यादा मामले आए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में अब वर्तमान में 2,329 एक्टिव केस हो गए हैं, जो जनवरी बाद सबसे अधिक हैं। इसमें सबसे अधिक एक्टिव केस जयपुर में 468 मरीज हैं, जबकि सबसे कम धौलपुर और टोंक में 4-4 एक्टिव केस बचे हैं। आज राज्य में 201 मरीजों के मुकाबले 114 मरीज ठीक हुए हैं।

सबसे ज्यादा मरीज आज उदयपुर जिले में 39 मिले हैं, जबकि दूसरे सबसे अधिक मरीज कोटा में मिले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो आज कोटा में 36, जयपुर 26, राजसमंद 22, जोधपुर 14, भीलवाड़ा 12 और अजमेर में 10 नये मरीज सामने आए हैं। इन जिलों के अलावा अलवर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर, झालावाड़, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़ और सीकर में भी कोरोना के नये केस मिले हैं। राज्य स्तर की बात करें तो आज दिन तक कोरोना के पूरे प्रदेश में 3 लाख 22 हजार 719 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 17 हजार 601 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पढ़ाई के तनाव ने ली फिर एक छात्रा की जान, सुसाइड नोट में किया माता-पिता के सपने का जिक्र

# चूरू : पेड़ पर लटक कर युवक और किशोरी ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

# सीकर : जहर खाकर शराब कारोबारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बिजनेस पार्टनरों पर लगाए ये आरोप

# जालोर : ACB की टीम ने की आबकारी इंस्पेक्टर पर कारवाई, पकड़ा गया 7 हजार की रिश्वत लेते

# अजमेर : युवती ने बोनस का झांसा देकर की ऑनलाइन ठगी, क्रेडिट कार्ड से लगाई 63 हजार रुपए की चपत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com